West Bengal में श्वसन संक्रमण के कारण सात बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में श्वसन संक्रमण के कारण सात बच्चों की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि, कहा कि ‘‘स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है’’ क्योंकि साल के इस मौसम में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां आम हैं तथा जान गंवाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में कोलकाता में सरकारी अस्पतालों में पांच बच्चों और बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो बच्चों की मौत हो गयी।’’

इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और हिंसा करने वालो को गिरफ्तार करो, वरना... पंजाब कांग्रेस का पुलिस को अल्टीमेटम

अधिकारी ने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है। साल के इस मौसम में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां आम हैं। एडेनोवायरस के लक्षण वाले मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। बच्चे अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।’’ उन्होंने कहा कि यह पुष्टि होने में समय लगेगा कि ये मौत एडेनोवायरस की वजह से हुई है या नहीं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा