अपने ही वाहन को पेट्रोल डाल लगा दी आग, वीडियो हुआ वायरल

By Suyash Bhatt | Nov 11, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पागल कार मालिक ने अपने चार पहिया वाहन को आग लगा दी। क्योंकि एक फाइनेंस कंपनी की एक रिकवरी टीम ने बुधवार शाम को उसकी कार को जब्त करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने दी चेतावनी, कहा - अगर नहीं हुआ मामला दर्ज तो PM मोदी के सामने देंगे धारना 

दरअसल घटना का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार मालिक कार के अंदर पेट्रोल डालते और आग लगाते नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि घटना गोला का मंदिर मोहल्ले के भिंड रोड पर हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक चार पहिया वाहन जलकर राख हो गया।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा - हमारे अच्छे कामो से होता है इनके पेट मे दर्द 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौपहिया सड़क किनारे खड़ी थी।कुछ लोगों ने अपना परिचय एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के रूप में दिया और कार को जब्त करने की कोशिश की।

विनय शर्मा के रूप में पहचाने जाने वाले कार मालिक ने अपने ही वाहन को यह कहते हुए आग लगा दी कि अगर वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है तो कोई भी ऐसा नहीं करेगा। बाद में वह मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल के हादसे से घबराया शिक्षा विभाग, मंत्री ने दिए फायर और सेफ्टी ऑडिट के निर्देश 

पुलिस ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शर्मा ने चारपहिया वाहन कर्ज पर खरीदा था लेकिन वह किश्त नहीं चुका रहा था। इसलिए फाइनेंस कंपनी ने उनकी कार को सीज करने का फैसला किया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत