शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 146 अंक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 146 अंक चढ़कर 28,301 अंक पर पहुंच गया। आईटी शेयरों में तेजी से बाजार धारणा को बल मिला। टीसीएस ने कहा है कि उसका निदेशक अगले सप्ताह शेयर पुनखर्रीद पर विचार करेगा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,223.85 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद मुनाफावसूली से नकारात्मक दायरे में आ गया और एक समय 28,146.19 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में सेंसेक्स 145.71 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,301.27 अंक पर बंद हुआ।

 

कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 28,327.84 अंक भी छुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 196.06 अंक टूटा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 53.30 अंक या 0.61 प्रतिशत के लाभ से 8,778 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,783.95 से 8,719.60 अंक के दायरे में रहा।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स