सेंसेक्स 269 अंक की छलांग के साथ 38,000 के पार, छह माह के उच्च्स्तर पर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2019

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा।सेंसेक्स 269 अंक की बढ़त से 38,000 अंक के पार निकल गया। यह इसका छह माह का उच्चस्तर है। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और रुपये में मजबूती से बाजार में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में करीब 500 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 269.43 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,024.32 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.60 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,426.85 अंक पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: भारत में 3000 लोगों को नियुक्त करेगी संपत्ति परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी सीबीआरई

पिछले छह महीने में सेंसेक्स पहली बार 38,000 अंक के पार निकला है। इससे पहले 14 सितंबर, 2018 को सेंसेक्स 38,090.64 अंक पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप 0.55 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि स्मॉलकैप में 0.34 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे अधिक 4.31 प्रतिशत चढ़ गया। पावरग्रिड, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, वेदांता और इंडसइंडस बैंक के शेयर 2.84 प्रतिशत तक चढ़ गए।

इसे भी पढ़ें: खुदरा कारोबार में अगले 3 साल में 20 हजार करोड़ रुपये का बाजार बनने की क्षमता

वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, यस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर 2.16 प्रतिशत तक टूट गए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बेंचमार्क सूचकांकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। आईटी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों, ब्रेक्जिट और व्यापार करार की समयसीमा बढ़ाने से रुख सकारात्मक हुआ। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई प्रक्रिया से बाहर आ रहे हैं। रुपये में मजबूत तथा बांड प्राप्ति में कमी ब्याज दर से जुड़े शेयरों की दृष्टि से अच्छी है।’’

 

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,352.89 अंक या 3.68 प्रतिशत तथा निफ्टी 391.89 अंक या 3.54 प्रतिशत चढ़ा है। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबादे ने कहा कि पिछले सप्ताह सेंसेक्स करीब 3.5 प्रतिशत चढ़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सत्ता में वापसी की बात कह रहे हैं, जिसकी वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ा है। इसके अलावा भू राजनीतिक जोखिम कम होने से भी लिवाली बढ़ी है। 

 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,482.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 817.77 करोड़ रुपये की बिकवाली की।  एशियाई बाजारें में हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.95 प्रतिशत लाभ में रहा। शंघाई कम्पोजिट में 1.04 प्रतिशत तथा जापान के निक्की में 0.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।  शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.52 डॉलर प्रति बैरल रहा। 

 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है