शेयर बाजार में जारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2021

मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 281.86 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 51,042.83 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 87.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,031.70 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई।

इसे भी पढ़ें: लगातार तीसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 379 अंक टूटा

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फाइनेंस और एसबीआई भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एमएंडएम और एचसीएल टेक में बढ़त देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 379.14 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,324.69 पर और निफ्टी 89.95 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 903.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम