लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 340 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2021

मुंबई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के मध्याह्न तक 340 अंक नीचे चल रहा था। कारोबार के शुरुआती दौर में इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट का रुख रहा। कारोबार की शुरुआती दौर में सेंसेक्स जहां 300 अंक नीचे बोला गया वहीं मध्याह्न आते आते यह 353 अंक गिरकर 49,512 अंक के आसपास चल रहा था। पावर ग्रिड का शेयर मूल्य सबसे ज्यादा दो प्रतिशत से नीचे चल रहा था। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट रही।

इसे भी पढ़ें: फ्यूचर समूह के किशोर बियानी और अन्य की संपत्तियां कुर्क के आदेश पर दिल्ली HC ने लगाई रोक

इसके विपरीत सन फार्मा, डा. रेड्डीज लैब, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस के शेयरों में लाभ रहा। इससे पिछले कारोबार सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 641.71 अंक यानी 1.30 प्रतिशत गिरकर 49,858.24 अंक और निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 प्रतिशत गिरकर 14,744 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच, वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल 0.50 प्रतिशत नीचे रहकर 64.21 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा