मुनाफावसूली से सेंसेक्स में आठ दिन की तेजी पर ब्रेक, 222 अंक टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2019

मुंबई। निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स ने शुक्रवार को आठ लगातार दिन की तेजी खो दी। फिच रेटिंग के देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम करने के बाद बाजार में यह गिरावट दर्ज की गयी है। विश्लेषकों ने कहा कि नरम वैश्विक संकेतों तथा कमजोर रुपये ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव डाला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बढ़त में खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 222.14 अंक यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 38,164.61 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 64.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 11,456.90 अंक पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार करेगा एसबीआई बोर्ड

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 140 अंक और निफ्टी 30 अंक मजबूत हुआ। फिच रेटिंग ने शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमानसात प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स को सर्वाधिक 2.47 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.44 प्रतिशत, मारुति सुजुकी का शेयर 1.84 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बेंक का शेयर 1.76 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस का शेयर 1.23 प्रतिशत गिरा।

इसे भी पढ़ें: टाटा पावर-DDL का दिल्ली में स्मार्टग्रिड पायलट के लिए यूरोपीय कंपनियों से गठजोड़

 

दूसरी तरफ एनटीपीसी में सर्वाधिक 3.67 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एलएंडटी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और पावरग्रिड के शेयर 1.54 प्रतिशत तक चढ़ गये। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नरम वैश्विक संकेतों तथा पिछले दो दिन की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से घरेलू बाजार नरम हुए। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल दर नहीं बढ़ाने के संकेत देने, ब्रेक्जिट में देरी तथा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता लगातार टलने से वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल है।’’

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,771.61 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.14 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत मजबूती में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.36 प्रतिशत, फ्रांस का पेरिस सीएसी40 ...0.87 प्रतिशत और ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.91 प्रतिशत गिरावट में चल रहा था। कच्चा तेल वायदा 1.11 प्रतिशत लुढ़ककर 67.11 डॉलर प्रति बैरल पर था।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है