मुंबई। तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा। डीलरों ने बताया कि कच्चे तेलों की कीमत में चार फीसदी की गिरावट के बाद रुपए में भी उछाल देखा गया। कच्चे तेल की कीमत में 4.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जो तीन महीने में किसी एक दिन में सबसे अधिक गिरावट है।
कच्चे तेल की कीमत अब 76.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बुधवार को शुरूआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 76.79 डॉलर प्रति बैरल थी। मंगलवार को स्थानीय मुद्रा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.57 पर बंद हुई थी।