जानिए लॉकडाउन के दूसरे दिन क्या है सेंसेक्स का हाल?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि निफ्टी 8,400 अंक के पार चला गया। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में विशेष तौर पर सुधार देखा गया। ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की नजर देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के असर पर है। वहीं सभी की निगाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली राहत पैकेज की घोषणा पर टिकी है। उनके मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ-साथ शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल जैसे एशियाई शेयर बाजारों के मिश्रित संकेतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला है।

इसे भी पढ़ें: बाजार में एक दिन में एक दशक की सबसे बड़ी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर खुला। सुबह पौने 11 बजे के कारोबार में यह 1,187.16 अंक यानी 4.16 प्रतिशत की बढ़त लिए 29,722.94 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। सवेरे पौने 11 बजे इसमें 292.15 अंक यानी 3.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,610 अंक पर कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक इस बढ़त से सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर सुबह के कारोबार में 20 प्रतिशत तक चढ़ गया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: Flipkart ने अस्थायी रूप से कामकाज बंद किया

एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गयी। जबकि आईटीसी, मारुति और ओएनजीसी के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 28,535.78 अंक पर और निफ्टी 8,317.85 अंक पर बंद हुए थे। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,893.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत गिरकर 27.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ