वरिष्ठ राजनयिक और तुर्किये में भारत के राजदूत Virander Paul का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2024

नयी दिल्ली। तुर्किये में भारत के राजदूत डॉ. वीरेंद्र पॉल का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पॉल के निधन को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए बड़ी क्षति बताया। आईएफएस के 1991 बैच के अधिकारी पॉल डेढ़ साल से अधिक समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और आज शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी। 

 

इसे भी पढ़ें: ‘पेपर लीक’ विवाद के बीच परीक्षा कानून का लागू किया जाना ‘डैमेज कंट्रोल’ की कोशिश : Jairam Ramesh


जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, तुर्किये में हमारे राजदूत वीरेंद्र पॉल के निधन पर गहरा दुख हुआ। भारतीय विदेश सेवा के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। मैंने कई जगह उनके साथ काम किया। हमेशा उनकी प्रतिबद्धता एवं सेवा का कायल रहा हूं और उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। पॉल ने एम्स से मेडिकल की पढ़ाई की थी। विदेश मंत्री ने पॉल के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पॉल के परिवार में उनकी पत्नी रेचेलिन और दो बेटियां हैं।

प्रमुख खबरें

Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने इन 9 जिलों को किया खत्म

Wikipedia: एलन मस्क ने Wikipedia को दिया शानदार ऑफर, जानें पूरा क्या है मामला

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video