By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020
अहमदाबाद। गुजरात के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता को सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उन्हें वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री 19 जून को गुजरात में चार सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव का हिस्सा थे। विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) विनोद राव ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता को सोमवार सुबह वडोदरा के एक नामित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।