चीन को अमेरिका का करारा झटका, सीनेट ने हांगकांग की संप्रभुता की रक्षा के लिए पास किया विधेयक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

वाशिंगटन। चीन को करारा झटका देते हुए अमेरिकी सीनेट ने हांगकांग की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है। विधेयक में हांगकांग पर सख्त ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा’’ कानून लागू करने के लिए जिम्मेदार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल को भी निशाना बनाया है जिसने हांगकांग प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार किए थे। इसके तहत उन बैंकों पर भी प्रतिबंध लगेगा जो कानून का उल्लंघन करने वाली संस्थाओं के साथ व्यापार करते पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसद ने कहा- चीन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी का इस्तेमाल हर दिशा में आक्रामकता दिखाने के लिए किया

चीन द्वारा प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करने और पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी पर और नियंत्रण लगाने जैसी हरकतों के चलते पिछले एक साल से लगातार हांगकांग में बढ़ रहे तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है। पेंसिल्वेनिया के रिपब्लिकन सीनेटर पैट टॉमी और मैरीलैंड के डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस वान होलेन ने यह उपाय पेश किए। इसमें सीनेट ने यह कहते हुए भी एक उपाय को भी मंजूरी दी कि विधेयक के कानून बनने से बीजिंग सरकार पर 1984 चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा के सीधे उल्लंघन का आरोप लग सकता है। यह वह संधि है, जिसके तहत 1997 में हांगकांग में ब्रिटिश शासन को समाप्त कर शहर को आंशिक संप्रभुता प्रदान की गई थी। विधेयक के यहां पारित होने के बाद उसे अब सदन में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर