बेरहमी ! शिवपुरी की बाढ़ में फंसे मगरमच्छ को युवकों ने रस्सी से बांधा, सेल्फी लेने के बाद जमीन पर भी पटका

By अनुराग गुप्ता | Aug 05, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से स्थिति भयाभय हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग के 1250 से अधिक गांवों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है और सुरक्षाबलों की सहायता से करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बारिश-बाढ़ को लेकर बोले सीएम शिवराज, 70 साल में नहीं देखी ऐसी तबाही 

दरअसल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना और श्योपुर समेत कई स्थानों पर बाढ़ की वजह से हालात असमान्य है। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शिवपुरी में बाढ़ की वजह से बहकर आए मगरमच्छ को यहां के लोगों ने न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसके साथ सेल्फी भी ली।

बाढ़ की वजह से हालात ऐसे बन गए है कि मगरमच्छ सड़कों तक में आने लगे हैं और यहां के स्थानीय लोग मगरमच्छ के साथ तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। ऐसे में उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर घूम रही है। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्थानीय युवकों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांध रखा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया मगरमच्छ 10 फीट से भी बड़ा है। फोटो लेने के बाद युवकों ने मगरमच्छ को जमीन में पटक दिया। जिसकी वजह से वह बुरी तरह डरा हुआ महसूस कर रहा था। हालांकि रस्सी से बंधे होने की वजह से वह भागने की स्थिति में नहीं था।

सख्‍या सागर झील

शिवपुरी के सख्‍या सागर झील में 100 से ज्यादा मगरमच्छ हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से अब यह बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे है। 

इसे भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित शिवपुरी जिले में 5 लोगों को बचाया गया, पेड़ पर फंसे 3 लोगों को बचाने के प्रयास जारी 

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को फिर से निचले क्षेत्र में न जाने दें। साथ ही जिन घरों के आस-पास पिछले दिनों से पानी भरा है उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।

आपको बता दें कि प्रदेश में बचाव अभियान को संयुक्त रूप से जिला प्रशासन, पुलिस, थल सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, एनडीआरइएफ, एसडीआरइएफ, होमगार्ड की मदद से अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम