किन्नौर में उमड़ी भीड़ देख बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , यहां से बाजी एकतरफा होगी

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 25, 2021

रिकांगपिओ ।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किन्नौर के रिकांगपिओ में एक जनसभा की। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए वोट मांगे। जनसभा में उमड़े भारी जनसमूह को देख मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने लोगों को देखकर लग रहा है कि यहां से बाजी एकतरफा होगी।


रिकांगपिओ में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका इलाका जितना सुंदर है, यहां जीवन भी उतना ही कठिन है। अचानक से हुई बर्फबारी के कारण सेब को काफी नुकसान पहुंचा है। बर्फ के कारण सेब के पेड़ टूट गए। बागवानों को हुए इस नुकसान को मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं। इसकी भरपाई के लिए प्रयत्न किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के विधायक न करें छोटे मुहं बड़ी बात ..संभाले अपना कुनबा : राकेश जम्वाल


मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा घर भी काफी ऊंचाई पर है। मैंने भी खेतों में हल जोतने, सेब तोड़ने और सेब को मंडी तक ले जाने का काम किया है। इसलिए मैं हिमाचल के लोगों और किन्नौर की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझ सकता हूं। मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किन्नौर के लोगों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली डोज लगाने के मामले में हिमाचल देश का अव्वल राज्य बना। अब हिमाचल वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में भी देश का प्रथम राज्य बनेगा। लेकिन किन्नौर कोरोना की दूसरी डोज लगवाकर संपूर्ण वैक्सीनेशन वाला हिमाचल का पहला जिला बना है, इसके लिए यहां के लोगों को मैं बधाई देना चाहता हूं।

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस केप्रवक्ता दीपक शर्मा बोले-महंगाई से आहत जनता देगी भाजपा को करारा जबाब


मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 50 साल सत्ता में रही लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। उनके कार्यकाल में प्रदेश में केवल 30 वेंटिलेटर और 2 ऑक्सीजन प्लांट थे। आज प्रदेश में करीब 900 वेंटिलेटर और करीब 30 ऑक्सीजन प्लांट हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कोरोना काल में भी केवल राजनीति करते रहे। सलाहकार बनकर कहते रहे कि ये किजिए, वो कीजिए। लेकिन उन्होंने लोगों की मदद करने की कोशिश कभी नहीं की। हमने बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को उनके घरों तक पहुंचाया। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जो किया जा सकता था वो किया। कांग्रेस के नेताओं ने तो करोड़ों का बिल अपनी पार्टी को भेजकर लूटने का प्रयास किया। सोचिए अगर ये लोग सत्ता में होते तो क्या करते।

 

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर के चुनावी मैदान में भाजपा के लिये सिरदर्द साबित हो रहे हैं कृपाल परमार


मुख्यमंत्री  ने कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, “इन्होंने तो स्टार प्रचारक भी बाहर से बुलाए। ऐसे स्टार प्रचारक जिनपर देशद्रोह के आरोप लगे हैं। कांग्रेस के नेताओं को जनता की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है।  आज जब वीरभद्र सिंह जी नहीं रहे तो इनमें प्रदेश का सबसे बड़ा नेता बनने की होड़ लगी हुई है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कोरोना काल में हुए विकास कार्य भी गिनाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों की बीच जाना संभव नहीं हुआ तो हमने ऑनलाइन तरीके से करीब 4500 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन किए। आज कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जयराम सरकार अपना कोई एक काम गिनवा दे। पता नहीं कांग्रेस की नजर में काम क्या है।


मुख्यमंत्री ने किन्नौर के लोगों से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार की जीत वैसी ही होगी, जैसी 2019 में रामस्वरूप शर्मा जी की हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सितंबर महीने में टले अपने किन्नौर दौरे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस दिन आचार संहिता नहीं लगती तो यहां कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास होते। मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगली बार जब आऊंगा तो आपके सांसद को भी साथ लाऊंगा। उस दिन यहां जो भी कमी रही है, उसे दूर किया जाएगा।”

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti