By निधि अविनाश | Mar 22, 2022
कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच फिल्म से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जिसमें एक शख्स को गोली से मार दिया जाता है, वह शख्स चावल के ड्रम में छिपा हुआ था लेकिन बर्बरता के साथ उसपर एक के बाद एक गोलियां चला दी गई। जिसके सामने यह वाकया हुआ वह पीड़िता अब सामने आई हैं। दूरसंचार अधिकारी बाल कृष्ण गंजू की भतीजी ने इसपर बात की और बताया कि कि चावल के ड्रम में छिपे जिस शख्स पर गोली चलाई गई थी वह मेरे चाचा थे। उन्हें गोलियों से भून दिया गया था।
बता दें कि, इस समय पीड़िता अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रही हैं। द कश्मीर फाइल्स में दिखाए गए इस सीन को रियल लाइफ की पीड़िता ने अपने सामने चाचा को मरते हुए देखा था। आपको बता दें कि, जब से यह फिल्म रिलीज हुई है तभी से यह विवादों में घिर गई है। फिल्म को लेकर जमकर प्रदर्शन किए जा रहे है। बता दें कि, द कश्मीर फाइल्स फिल्म राजस्थान के कोटा में 22 मार्च को दिखाया जा रहा है जिसको लेकर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इस पाबंदी को लेकर फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने विरोध जताया है और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है।