उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद तमिलनाडु में सुरक्षा कड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

कूवाथुर। उच्चतम न्यायालय द्वारा अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद तमिलनाडु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चेन्नई से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रिजॉर्ट में पुलिस की मौजूदगी खासतौर पर बढ़ा दी गई। शशिकला को समर्थन देने वाले विधायक पिछले कुछ दिनों से यहीं रह रहे हैं।

 

शशिकला खुद भी रात को रिजॉर्ट में ही रूकी थीं। चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में पुलिस सड़कों पर अधिक चौकसी बरतते दिखी। शीर्ष न्यायालय ने आज कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस फैसले को निरस्त कर दिया, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को आरोप मुक्त कर दिया गया था। शीर्ष न्यायालय ने शशिकला को तत्काल आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है। शशिकला को पांच फरवरी को विधायी दल की नेता चुना गया था। इस तरह उनके मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया गया था।

 

हालांकि दो दिन बाद पनीरसेल्वम ने उनके खिलाफ बगावत करते हुए कहा था कि उन्हें शशिकला के लिए रास्ता साफ करने की खातिर इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया। पिछले कुछ दिनों से प्रतिद्वंद्वी खेमों में आरोप-प्रत्यारोप जारी थे, इस बीच कुछ सांसद एवं विधायक शशिकला खेमे को छोड़ गए।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज