सुरक्षाबल तो कर ही रहे हैं ढेर, आपस में भी लड़कर मर जाएंगे आतंकी, जानिए कैसे?

By अभिनय आकश | Apr 29, 2020

एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना ने अपना कहर मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों को भेज रहा है। लेकिन इन सब के बीच अकसर कायरतापूर्ण हमले करने वाले आतंकी संगठन इन दिनों आपस में ही भिड़ गए हैं। खबर के अनुसार कश्मीर घाटी में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन टकराव के मूड में है। दिलचस्प बात ये है कि लश्कर-ए-तैयबा ने एक नया संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) बनाया है। हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर अब्बास शेख ने हिजबुल का साथ छोड़कर टीआरएफ ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद से ही टीआरएफ और लश्कर दोनों ही हिजबुल के निशाने पर है। 

इसे भी पढ़ें: J&K के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, 2 आतंकवादियों को किया ढेर

तहरीक-ए-पीपल्स पार्टी ने पोस्टर जारी कर दी जानकारी

इस बारे में तहरीक-ए-पीपल्स पार्टी ने बताया गया कि उसके ऑपरेशनल कमांडर अब्बास शेख ने हिजबुल का साथ छोड़ दिया है। हिजबुल की कश्मीरी पुलिसकर्मियों और आम नागिरकों को मारने का समर्थन करने वाली नीति के खिलाफ होकर अब्बास शेख ने यह कदम उठाया। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में आतंकी ढेर

टीआरएफ ने हिजबुल को दी चेतावनी

टीआरएफ  ने एक चिट्ठी में लिखा कि हिजबुल मुजाहिदीन को ये समझने की जरूरत है कि हमारी जंग कश्मीरियों से नहीं, भारतीय सुरक्षाबलों है। हम बिना उनके समर्थन के सुरक्षाबलों के खिलाफ नहीं लड़ सकते हैं। हमने सोचा था कि हम साथ लड़ेंगे लेकिन यह हमारी सबसे बड़ी भूल थी।' हम हर उस शख्स के खिलाफ लड़ेंगे, जो किसी भी कश्मीर को नुकसान पहुंचाएगा। यह हिजबुल को अंतिम चेतावनी है। हमें मजबूर मत करो कि हम सख्त ऐक्शन लें। इसके बाद कोई चेतावनी नहीं, सिर्फ ऐक्शन होगा।'

इसे भी पढ़ें: J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में इस तरह के नए संगठन सामने आते हैं और फिर कुछ ही महीनों में गायब हो जाते हैं। इनका मकसद सिर्फ अन्य संगठनों के लोगों को आपस में मिलाना होता है। नया संगठन नए जोश को दिखाने के लिए ड्रामा मात्र होता है। लेकिन कश्मीर में मुख्य रूप से पाक की फंडिंग की सहायता से अशांति फैलाने के प्रयास में लश्कर, जैश और हिजबुल ही सक्रिय है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सैन्य बलों और आतंकियों में मुठभेड़

सुरक्षाबल चुन-चुन मार रही आतंकियों को 

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों को ढूंढकर उनके असली अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। बीते दिनों रविवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों 4 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया गया। अप्रैल महीने में अब तक 26 आतंकी सुरक्षाबल ढेर कर चुके हैं।

2017 में 213 आतंकी सुरक्षाबलों ने मार गिराए थे।

2018 में 257 आतंकी मारे गए थे।

2019 में 157 का मारे गए थे।

2020 में जनवरी से अब तक  56 आतंकी सुरक्षाबलों के जवान ढेर कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video