देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

श्रीनगर। देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने यहां सोमवार को लाल चौक तथा आसपास के स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और सुरक्षा अभ्यास किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की सहायता से लाल चौक, कोर्ट रोड और रेसीडेंसी रोड क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिए भय का माहौल दूर होना चाहिए: जगदीप धनखड़

अधिकारियों ने बताया कि शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां गणतंत्र दिवस समारोह होने हैं। इसके अलावा कश्मीर के अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर विजय कुमार ने रविवार को कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उन्होंने विश्वास जताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी समारोह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाएंगे।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर हो रही धीमी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने बताया कारण

Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली को PM Modi की सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

Women Health: महिलाओं की सेहत के लिए वरदान हैं ये सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल