नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम छह बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में मतदान का स्तर 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम है। वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिंहा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है जबकि उड़ीसा में मतदान में गिरावट दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं। अभी तमाम लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं उड़ीसा में 64 प्रतिशत मतदन हुआ। मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर सबसे कम 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर 46.59 फीसदी मतदान
तमिलनाडु में 6 बजे तक वोट प्रतिशत 62.65 रहा। असम में 6 बजे तक 73.41 और छत्तीसगढ़ में 68.95 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। वहीं ओडिशा में मतदान का प्रतिशत 57.81 रहा। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण गुरुवार को 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण के लिए बिहार में तैयारियां पूरी, इन नेताओं की किस्मत लगी दांव पर
चुनावी संग्राम के सेकेंड राउंड से जुड़ी दिलचस्प जानकारी