Assam के साथ सीमा वार्ता करने की तैयारी में मेघालय, CM Conrad Sangma ने बताया दूसरा दौर अगले सप्ताह होगा शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2023

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को कहा कि वह सीमा वार्ता के दूसरे दौर के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से अगले सप्ताह गुवाहाटी में मुलाकात कर सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बैठक की योजना पर काम किया जा रहा है, जो अगले सप्ताह 24 मई को होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच शेष छह इलाकों में चल रहे मतभेदों को हल करने के उद्देश्य से दूसरे दौर की बातचीत की यह पहली बैठक होगी। संगमा ने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर विवादित ‘ब्लॉक-1’ और ‘ब्लॉक-2’ में स्थित गांवों में झड़पों को लेकर वह शर्मा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, हमने पहले ही दोनों पक्षों की ओर से शांति और संयम का संदेश भेजने के लिए ‘ब्लॉक-1’ और ‘ब्लॉक-2’ का दौरा करने का फैसला किया है।

पिछले सप्ताह ‘ब्लॉक-1’ के खंडुली गांव में दो झोंपड़ियों में आग लगा दी गई थी। संगमा ने कहा, हम शांति की अपील करते हैं। बहुत सारी चीजें हैं जो दोनों तरफ से हो रही हैं। हम समस्याओं का समाधान खोजने के लिए जमीनी स्तर पर जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Adani Enterprises की आमदनी 2026-27 तक बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान

सभी को 2025 में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए उत्पादन, पारेषण ढांचे को बढ़ाएगा भारत

अवैध रूप से अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहा था जहांगीर, पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा

केजरीवाल के बाद Sanjay Singh ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही पार्टी