IndvsSL का दूसरा ODI आज, ईडन गार्डन जानें किन खिलाड़ियों के साथ जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे Rohit Sharma

By रितिका कमठान | Jan 12, 2023

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कुछ ही देर में ईडन गार्डन में शुरू होने वाला है। गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखते हुए दूसरे वनडे में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय टीम अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इसी बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ ये मुकाबला जीतती है तो ये 10वीं और कुल 15वीं द्विपक्षीय वनडे मुकाबला जीतेगी।

 

भारतीय टीम में पहले मुकाबले में दमदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिला था। इस फैसले पर फैंस ने काफी आलोचना की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव मौका मिलेगा या नहीं ये कुछ देर में साफ हो जाएगा। संभावना है कि रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करने के इच्छुक है। कहा जा रहा है कि दूसरे वनडे मुकाबले के लिए ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है और केएल राहुल को बाहर बैठाया जा सकता है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 

गौरतलब है कि बीते मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने 70 रनों की दमदार पारी खेली थी। इसके बाद ईशान किशन को टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दमदार पारियों की बदौलत टीम में टिके रह सकते है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। बीता मुकाबला भारतीय टीम ने 67 रनों से जीता था।

 

वापसी करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका

भारत की टीम जहां सीरीज में बढ़ोतरी हासिल कर 2-0 से आगे होने के इरादे से उतरेगी वहीं श्रीलंका की टीम भी वापसी करने के उद्देश्य से मैदान पर आएगी। बता दें कि इससे पहले हुई टी20 सीरीज में भी ऐसे ही समीकरण बने थे जब भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतते हुए भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया था। 

 

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल

 

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका/लाहिरू कुमारा

प्रमुख खबरें

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार

West Bengal में 10 साल की बच्ची बनी हैवानियत का शिकार, High Court ने दिया फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश

Jantar Mantar पर नहीं मिली आंदोलन करने की अनुमति, Ladakh Bhawan में अनशन पर बैठे Sonam Wangchuk