By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018
मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में कथित रूप से आचार संहिता के उल्लंघन की जांच कर रहा है। इस बारे में ब्योरा मांगा गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मार्च में अपने आईपीओ का आकार घटाकर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया था। कंपनी की शेयर बिक्री को खास कर ऊंची निवल संम्पत्ति वाले निवेशकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी।
इस मुद्दे पर सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा, ‘‘हम इस मामले को देख रहे हैं। हमने उनसे कुछ सूचना मांगी है और अभी हमें उनका जवाब नहीं मिला है।’’ ऐसा आरोप है कि आईसीआईसीआई एएमसी ने कंपनी के आईपीओ में बाद में हिस्सेदारी ली थी। आईसीआईसीआई समूह की ओर चौथे आईपीओ का आकार ठंडी प्रतिक्रिया के बाद घटा दिया गया था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 519-520 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस साल चार अप्रैल को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी।