By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024
बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को निर्दिष्ट डिजिटल मंच (एसडीपी) के रूप में मान्यता से संबंधित प्रस्ताव पर सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए समयसीमा 26 नवंबर तक बढ़ा दी। इससे पहले आम लोगों से 12 नवंबर तक टिप्पणियां मांगी गई थीं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा, ‘‘कुछ इकाइयों/संगठनों से सेबी को मिले अनुरोधों के आधार पर परामर्श पत्र पर सार्वजनिक टिप्पणियां देने की समयसीमा 26 नवंबर, 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।’’
सेबी ने अपने परामर्श पत्र में निर्दिष्ट डिजिटल मंच के रूप में मान्यता के लिए आवश्यकताओं का प्रस्ताव दिया है। इस कवायद का मकसद ऐसे मंच पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, अनधिकृत दावों करने वालों और बिना पंजीकरण वाली इकाइयों को रोकना है।
नियामक ने सुझाव दिया कि निर्दिष्ट डिजिटल मंच प्रतिभूतियों से संबंधित सामग्री या विज्ञापनों की पहचान करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) या मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करें। इन मंचों पर अनधिकृत सलाह, सिफारिशें या प्रदर्शन के दावे नहीं किए जाएंगे।