By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020
नयी दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नये उपभोक्ताओं को जोड़ने को लेकर कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (केएसबीएल) पर प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को पुष्टि की। सेबी ने करीब एक साल पहले इस सिलसिले में एक अंतरिम आदेश जारी कर केएसबीएल के ऊपर उपभोक्ताओं की प्रतिभूतियों का दुरुपयोग करने से रोक लगा दिया था।
अब सेबी ने इस बारे में अंतिम आदेश पारित किया है। सेबी ने कंपनी व इसके निदेशकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का शेयर बाजारों व डिपॉजिटरी को निर्देश भी दिया है। केएसबीएल के ऊपर निवेशकों के दावों का निपटान करने तक अपनी किसी भी संपत्ति को एनएसई की पूर्व अनुमति के बिना हटाने से भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सेबी ने एनएसई से इस सिलसिले में फोरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अंतिम आदेश पारित किया है। एनएसई पहले ही केएसबीएल की सदस्यता समाप्त कर चुका है और उसे डिफॉल्टर घोषित कर चुका है।