पूर्व ओलंपिन रहे असलम शेरखान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे चंदे पर विधायक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बयान की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि यदि विधायक ने ऐसा कहा तो यह गलत बात है। राम पर लोगों की आस्था है और यदि वे चंदा दे रहे हैं तो इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर चंदा का धंधा नहीं बनना चाहिए। क्योंकि, लोग राम के नाम पर तो पैसे दे देंगे, लेकिन वह गलत लोगों के जेब में चला जाएगा।