सिंधिया जी शेर हैं, शेरनी के पोते हैं- सुश्री उमा भारती

By दिनेश शुक्ल | Nov 01, 2020

अशोकनगर। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया। किसानों, नौजवानों, महिलाओं, अतिथि शिक्षकों किसी के साथ भी किया गया वादा पूरा नहीं किया। इस सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ गद्दारी की थी, जिसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाली तीन तारीख को दिग्विजयसिंह और कमलनाथ की जोड़ी को देगी, भाजपा प्रत्याशियों पर कमल के फूल बरसाएगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करैरा एवं अशोकनगर में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

 

इसे भी पढ़ें: एमपी उप चुनाव प्रचार में आखिरी दिन केन्द्रीय मंत्री तोमर ने फिल्मी कलाकारों के साथ किया रोड शो

सिंधिया जी को चुनौती देना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल: उमाश्री भारती

सुश्री उमा भारती ने कहा कि 2018 के चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी सिंधिया जी के कारण बनी थी और आज अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तो वह भी सिंधिया जी और उनके साथियों की वजह से है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को धोखा दिया, नौजवानों को धोखा दिया, महिलाओं को धोखा दिया, अतिथि शिक्षकों को धोखा दिया। जब सिंधिया जी ने वादे पूरे करने की बात कही, तो कमलनाथ ने उन्हें सड़कों पर उतरकर लड़ने की चुनौती दे डाली। उनकी यही भूल कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक भूल बन गई है। सुश्री भारती ने कहा कि सिंधिया जी के साथी मंत्री-विधायकों ने इस्तीफे दिये और फिर से भाजपा की सरकार बन गई। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के जिन साथियों की बदौलत आज प्रदेश में एक कल्याणकारी सरकार बनी है, उन्हें वापस उनके पद पर पहुंचाना हमारा दायित्व है।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की सोच और मानसिकता को कुचलने का काम प्रदेश की जनता को करना है

 अच्छी सरकार को बनाने रखने के लिए भाजपा को जिताएं

सुश्री भारती ने कहा कि 2003 में हमने दिग्विजयसिंह की सरकार गिराई थी, जिसके बाद भाजपा की सरकार बनी। जिस तपस्या और समर्पण से मैंने भाजपा की सरकार बनाई थी, शिवराज जी ने उससे भी ज्यादा तपस्या से सरकार चलाई और हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की। यही, वजह थी कि जब 2018 में भाजपा की सरकार गई, तो हर किसी को ऐसा लगा था जैसे अपने घर का कोई व्यक्ति चला गया हो। सुश्री भारती ने कहा कि अब जब फिर से शिवराज जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तो हर कोई खुश है, सभी को अच्छा लग रहा है। यह खुशी बनी रहे और एक अच्छी सरकार चलती रहे, इसके लिए आने वाली तीन तारीख को भाजपा उम्मीदवारों पर कमल के फूल बरसाएं, शिवराज जी पर कमल के फूल बरसाएं, रामलला के सामने साष्टांग लेटे हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कमल के फूल बरसाएं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में थमा उप चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर करेंगे मतदाताओं से संपर्क

सिंधिया जी शेर हैं, शेरनी के पोते हैं

सुश्री उमा भारती ने कहा कि हार की बौखलाहट में कांग्रेस के लोग असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वे हमारे नेता शिवराज जी, सिंधिया जी के लिए ऐसे शब्द बोल रहे हैं, जिनका उच्चारण करना भी उचित नहीं लगता। सुश्री भारती ने कहा कि ये कुछ भी बोलें लेकिन हमारे नेता शिवराज जी जनता के दिलों में बसे हैं। सिंधिया जी शेर हैं और शेरनी के पोते हैं। जिस तरह से उनकी दादी राजमाता जी ने डी.पी.मिश्रा की कांग्रेसी सरकार को जमीन पर ला दिया था, उसी तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ सरकार को आईना दिखाया है।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा