खराब मौसम से स्कूली व्यवस्था प्रभावित, आतिशी ने हाइब्रिड शिक्षण की तैयारी का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

गर्मियों में लू और सर्दियों में कोहरे जैसे मौसम के कारण विद्यालयों के प्रभावित होने का जिक्र करते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारियों को स्कूलों के वास्ते हाइब्रिड शिक्षण की तैयारी करने का निर्देश दिया।

इस संबंध में एक सरकारी बयान में कहा गया कि अधिकरियों को दिल्ली सरकार के ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) कार्यक्रम और प्रत्यक्ष स्कूल मॉडल को साथ लाने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि डीएमवीएस के माध्यम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य सभी विद्यालयों को हाइब्रिड बनाना है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई मौसम के कारण प्रभावित न हो।

आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली में स्कूली व्यवस्था गर्मियों में लू और सर्दियों में कोहरे जैसे प्रतिकूल मौसम के कारण अकसर प्रभावित हो जाती है। डीएमवीएस के माध्यम से हम दिल्ली सरकार के सभी विद्यालयों को हाइब्रिड बनाएंगे ताकि मौसम में उतार-चढ़ाव से हमारे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो बच्चे स्कूल नहीं जा सकते, दिल्ली सरकार डीएमवीएस के जरिए उत्तम शिक्षा उन तक पहुंचा रही है।

प्रमुख खबरें

2 टन नोटों की गड्डियों को असद ने करवाया एयरलिफ्ट, सीरिया से अपना एयरबेस खाली कर क्या सच में भाग रहा रूस

New Year 2025: साल 2025 में लगने जा रहे हैं 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण, जानें तिथि और समय

Ustad Zakir Hussain Death | Sadhguru महान व्यक्तित्व उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को किया याद, कहा- उनकी हड्डियों में भी लय थी

क्या 5000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है बिजनेस? जानें ख़ास योजनायें