By Buddy4Study India Foundation | Feb 07, 2019
नौंवी कक्षा के बाद अपनी शिक्षा जारी रख पाने में दिक्कतों का सामना कर रहे विद्यार्थियों के लिए धरमपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “सरला देवी स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स इन क्राइसिस 2019” स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। इसके तहत किसी भी प्रकार की मुश्किल, जैसे विद्यार्थी की शारीरिक अक्षमता (दिव्यांगजन), एकल अभिभावक (केवल माता हो), माता या पिता में से कोई जानलेवा बीमारी का शिकार हो या विद्यार्थी खुद किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित हो या फिर विद्यार्थी अनाथ हो, ऐसे किसी भी कारण से जूझ रहे विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित हैं। इस स्कॉलरशिप द्वारा चयनित 100 विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः 750 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रहा है एचपी इंडिया, यहाँ करें आवेदन
मानदंड
इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं-
-आठवीं कक्षा पास विद्यार्थी जो नौंवी कक्षा के बाद किसी भी विषय के साथ दिल्ली एनसीआर में अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने के इच्छुक हों।
-उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक न हो।
इसे भी पढ़ेंः आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
लाभ/ईनाम
चयनित 100 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये तक की राशि प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि
31 मार्च 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी
आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है जो इस प्रकार हैं-
-पिछली कक्षा की अंकसूची
-पासपोर्ट साइज़ फोटो
-आय प्रमाण-पत्र
-एडमिशन लेटर
-पहचान पत्र/आधार कार्ड
आवेदन कैसे करें
इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
http://www.b4s.in/Prabhasakshi/SDS6
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।
https://www.buddy4study.com/scholarship/sarla-devi-scholarship-for-students-in-crisis-2019
साभार: www.buddy4study.com