सामने आया ChatGPT का दुष्प्रभाव, हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson बनीं शिकार, जानें पूरा मामला

By Kusum | May 21, 2024

टेक्नोलॉजी आए दिन नए-नए आयाम लिख रही है। तो साथ ही इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने ChatGPT पर गुस्सा निकाला है। दरअसल, स्कारलेट हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वह फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 की सूची में कई बार शामिल हो चुकी हैं। स्कारलेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक हैं। अब जो जानकारी स्कारलेट जोहानसन के बारे में सामने आई है वह ये है कि अभिनेत्री ने OpenAI के चैटबॉट ChatGPT-40 के लिए अपनी आवाज देने से साफ मना कर दिया था। 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ने कहा है कि उन्हें इस बात से बेहद हैरानी, गुस्सा और विश्वास नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया जो उनकी आवाज से मिलती जुलती है। अभिनेत्री स्कारलेट ने ये भी कहा है कि उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनआई के चैटबॉट चैटजीपीटी-40 के लिए अपनी आवाज देने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया है, जो उनकी आवाज से बिल्कुल ही मिलती जुलती है। स्कारलेट ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने वकीलों से कंपनी को जीपीटी-40 चैटबॉट की आवाज स्काई की आवाज को हटाने के लिए कहा है।


वहीं स्कारलेट ने आगे कहा कि, पिछले सितंबर को मुझे सैम ऑल्टमैन का ऑफर आया था। वह मुझे नई चैटजीपीटी 4.0 की नई आवाज बनाना चाहते थे। उनको लगता था कि मेरी आवाज से दोनों कंपनियों के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी। साथ ही लोगों को मेरी आवाज आऱामदायक महसूस कराएगी। 


स्कारलेट ने जब चैटजीपीटी 4.0 का ऑफर ठुकरा दिया था, उसके बाद उन्होंने डेमो सुना था कि, जब मैंने इसका डेमो सुना तो मैं बहुत हैरान, गुस्से में थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मिस्टर ऑल्टमैन ने ऐसी आवाज इस्तेमाल की जो मेरी आवाज से मिलती थी। इस आवाज को सुनकर मेरे सबसे करीबी दोस्त और न्यूज रिपोर्ट करने वाले भी फर्क नहीं बता पाएंगे। 

प्रमुख खबरें

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

भारत में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर हो आर्थिक विकास

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान, देखें पूरी डिटेल

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि