By Kusum | Nov 22, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। जहां पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस दौरान पहले दिन टीम इंडिया मुश्किल में दिखी जहां टीम पहली पारी में महज 150 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। हालांकि, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक उपलब्धि अपने नाम की है।
पंत भारती पारी के 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जब टीम इंडिया ने 16.2 ओवर में विराट कोहली के रूप में अपनी तीसरा विकेट खो दिया। कोहली 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए। कोहली के आउट होने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने केएल राहुल के सात चौथे विकेट के लिए 15 रन, ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 12 और वॉशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी की।
इसके साथ ही पंत ने फिर अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी के साथ सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती देने की कोशिश की। पंत अपनी पारी के दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर गए। वह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, 45.5 ओवर में पंत पैट कमिंस का शिकार बन गए, उन्होंने 78 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। कमिंस ने टेस्ट में पहली बार पंत को अपना शिकार बनाया है।
27 वर्षीय पंत का ऑस्ट्रेलिया में ये 13वीं टेस्ट पारी है। उनके अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 650 से ज्यादा रन हो गए हैं। पंत अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।