By अनुराग गुप्ता | Jul 01, 2021
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसा की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अदालत ने नोटिस जारी कर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और चुनाव आयोग से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी के गठन वाली याचिका की सुनवाई पिछली बार टल गई थी।