SBI लाइफ इंश्योरेंस में 4.5% हिस्सेदारी बेचकर 3,465 करोड़ जुटाएगा SBI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को कहा कि वह एबसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 3,465 करोड़ रुपये जुटाएगा। एसबीआई प्रवर्तकों की शेयरधारिता संबंधी नियामकीय नियमों को पूरा करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाएगा। 

इसे भी पढ़ें: घर भी खरीदें, गाड़ी भी ले जाएं, SBI ने ब्याज दरों में की 5वीं बार कटौती

शेयर बिक्री प्रक्रिया में 3.5 प्रतिशत का मूल निर्गम होगा और साथ ही इसमें एसबीआई लाइफ की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर का अतिरिक्त एक प्रतिशत बेचने का भी विकल्प होगा। शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 770 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने बैंकों और होटल को पट्टे पर दी गई प्रापर्टी का आवंटन रद्द किया

एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने 3.5 करोड़ शेयरों, कुल मिलाकर कंपनी की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 3.5 प्रतिशत 12 सितंबर को गैर खुदरा निवेशकों को और 13 सितंबर को खुदरा निवेशको को बेचने को प्रस्ताव किया है। 13 सितंबर को वे गैर खुदरा निवेशक भी इसमें शामिल हो सकेंगे जिन्होंने अपनी आवंटित नहीं हुई बोलियों को आगे ले जाने का फैसला किया। 

प्रमुख खबरें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला