SBI Chairman दिनेश कुमार खारा ने बजट में ब्याज आय पर कर राहत की वकालत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने ब्याज आय पर कर राहत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि इससे बैंकों को बचत जुटाने में मदद मिलेगी जिसका उपयोग दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जा सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले महीने संसद में 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं। फिलहाल, बैंकों को तब कर काटना पड़ता है जब सभी बैंक शाखाओं में जमा राशि से ब्याज आय एक वर्ष में 40,000 रुपये से अधिक हो। 

 

इसे भी पढ़ें: Coal India ने 23 बंद खदानें निजी कंपनियों को आवंटित कीं

 

बचत खातों के मामले में, 10,000 रुपये तक अर्जित ब्याज कर से मुक्त है। खारा ने कहा, “अगर बजट में ब्याज आय पर कर के मामले में कुछ राहत दी जा सके तो यह जमाकर्ताओं के लिए एक प्रोत्साहन होगा। आखिरकार, बैंकिंग क्षेत्र देश में पूंजी निर्माण के लिए जुटाई गई जमा का उपयोग करता है।” मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर को देखते हुए एसबीआई चेयरमैन को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की

सरकार औद्योगिक विकास के वास्ते पूरे देश में अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध: पीयूष गोयल

देशभर में आज से बदले हैं यह रूल, एलजी के दम से लेकर क्रेडिट कार्ड तक पर हुआ असर, जाने नए बदलावों के बारे में

NEET Re Exam के बाद नतीजे हुए घोषित, नई मेरिट लिस्ट हुई जारी, ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद आई सूची