कट्टर से मॉडरेट मुल्क में बदलता सऊदी अरब, मिस यूनिवर्स में पहली बार भाग लेगी मॉडल रूमी, पाकिस्तानी बोले- तबाही की ओर...

By अभिनय आकाश | Mar 29, 2024

दुनिया में सऊदी अरब की पहचान एक इस्लामिक मुल्क के तौर पर होती है। यहां की 94 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। लेकिन आज कल सऊदी अरब की पहचान उसकी इस्लामिक मुल्क वाली छवि के तौर पर नहीं बल्कि वक्त के साथ बदले सऊदी अरब की तरह हो रही है। सऊदी अरब अब समय के साथ कट्टरता की बेड़ियों को तोड़कर महिलाओं को आजादी दे रहा है। सऊदी अरब वो करने जा रहा है जो उसने आज से पहले कभी नहीं किया है। इस साल मैक्सिको में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट होने वाला है। जिसमें दुनिया के कई देश हिस्सा लेंगे। लेकिन इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में सऊदी अरब का झंडा नजर आएगा। दुनिया की सबसे लोकप्रिय सौदर्य प्रतियोगिता में सऊदी अरब की 27 साल की मॉडल रूमी अल्का तानी अपने मुल्क का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: Saudi Arabia में रमज़ान का चांद दिखा, सोमवार को पहला रोज़ा

रूमी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मिस यूनिवर्स 2024 कॉम्पिटिशन में भाग लेने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। पहली बार इस कम्पटीशन में सऊदी अरब एम्पायर पहुंचेगा। इस पोस्ट के साथ रूमी ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि पिछले पांच से सात सालों में सऊदी अरब ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे महिलाओं को ज्यादा फ्रीडम के साथ अपनी जिंदगी जीने का मौका मिला है। 2019 में महिलाओं को बिना पुरुष के साथ अकेले विदेश जाने की भी अनुमति नहीं थी। शादी के रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑफिशियल लेटर बनाने तक के लिए भी पुरुषों की अनुमति को खत्म कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: दुनिया में हर जगह उम्रदराज नेता क्यों राज कर रहे हैं? Modi, Putin, Xi, Biden, Saud, Khamenei... जहां देखो वहीं 70 पार नेताओं का राज क्यों है?

लेकिन सऊदी अरब के इस निर्णय का कई मुस्लिम देशों की तरह पाकिस्तान में भी विरोध देखने को मिला है। इसको लेकर वहां के यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तान की आम आवाम से राय जानी। यूट्यूबर के सवाल पर वहां के एक शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि जब किसी कौम को तबाह करना हो तो वहां के कल्चर को हिट किया जाता है। इस पर चौधरी ने तुरंत सवाल पूछा कि वेस्टर्न कल्चर को फॉलो करने से उस देश का कल्चर तबाह हो सकता है? इस पर शख्स ने उत्तर दिया कि मेरा मतलब ये नहीं था। मेरा मतलब उस देश के कल्चर से था।  

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार