हेड मसाज, बैक मसाज, तिहाड़ में ऐश कर रहे हैं सत्येंद्र जैन? कोर्ट को ED ने सौंपी CCTV फुटेज, MHA ने मांगी रिपोर्ट

By अभिनय आकाश | Nov 03, 2022

वैसे तो चुनाव गुजरात में होने और इसके लिए इलेक्शन कमीशन की तरफ से तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। लेकिन दिल्ली की सियासत में सरगर्मी और आरोप-प्रत्यारोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जो फिलहाल जेल में उनको दी जा रही सुविधा पर रिपोर्ट तलब की गई है। एमएचए ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है कि जेल में होते हुए सत्येंद्र जैन को सुविधा कैसे मिल रही है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने सुविधाओं को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद अब रिपोर्ट तलब की गई है। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने दिल्ली को बताया 'गैस चैंबर', केजरीवाल चाहते हैं मोदी सरकार इस्तीफा दे! एक्शन कम और रिएक्शन ज्यादा देने पर जोर दे रही हैं सरकारें

ईडी ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही है। ईडी की तरफ से सत्येंद्र जैन से संबंधित समस्ट साक्ष्य गृह मंत्रालय को भी सौंपा गया था। ईडी ने आरोप लगाता है कि सत्येंद्र जैन जेल में रहते हुए जेल के अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इतना ही नहीं ईडी ने सत्येंद्र जैन के ऐशो आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंप दी। ईडी ने अपनी शिकायत में कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज, बैक मसाज जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण से घुटा दिल्ली का दम, पंजाब में टूटा पराली जलाने का रिकॉर्ड, CM मान का गृह जिला संगरूर सबसे आगे

दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर विवादस्पद पोस्टर भी लगाए गए। जिस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल मसाज करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उस पोस्टर में 'केजरीवाल मसाज सेंटर' भी लिखा है। तिहाड़ जेल  नं 1 के  साइन बोर्ड के पास इस तरह के पोस्टर लगाए गए। हालांकि बाद में उस पोस्टर को वहां से हटा लिया गया। तिहाड़ जेल नं 1 के पास से ही गेट नं सात के जाने का रास्ता है जहां सत्येंद्र जैन बंद हैं। आरोप ये लग रहे हैं कि जेल में सत्येंद्र जैन को स्पेशल सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसके बाद इस तरह के पोस्टर सामने आए हैं। 

प्रमुख खबरें

November Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन मंदिर से लेकर आएं ये चीज, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, घर में आएगी सुख-शांति

उत्तर प्रदेश: दो भाइयों की हत्या के मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

कांग्रेस हमारी सरकार का हिस्सा नहीं, उमर अब्दुल्ला बोले, कुछ चीजें हम पूरा नहीं कर सकते क्योंकि...

राहुल गांधी सही हैं, अदाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए : लालू