Satish Kaushik Birth Anniversary: सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक दिल में रखते थे बेइंतहां दर्द, इन किरदारों को किया था जीवंत

By अनन्या मिश्रा | Apr 13, 2023

टीवी जगत और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोह मनवा चुके सतीश कौशिक की पिछले महीने हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया। सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि यदि सतीश कौशिक जिंदा होते तो वह आज यानि की 13 अप्रैल को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। लेकिन भले ही वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ी यादें हमेशा उनके फैंस के दिलों में बसती हैं। आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं सतीश कौशिक की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 को सतीश कौशिक का जन्म हुआ था। सतीश ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के करोलबाग से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। साल 1978 में वहां से पासआउट होने के बाद सतीश ने फिल्स एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई की।


करियर

सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सहायक निर्देशक शेखर कपूर के साथ फिल्म मासूम से की थी। इस फिल्म में सहायक निर्देशक की भूमिका के साथ ही उन्होंने एक्टिंग भी की थीं। इसके बाद उन्होंने बतौर निर्देशक करियर की शुरूआत श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म रूप की रानी चोरों के राजा से की। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिर सतीश कौशिक ने अनिल कपूर और ऐश्वर्या को लेकर एक फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं निर्देशित की। इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फिल्म हिट हो गई। सतीश कौशिक ने करीबन डेढ़ दर्जन फिल्में डायरेक्ट की थीं।

इसे भी पढ़ें: Divya Bharti: 16 साल की उम्र में एक्टिंग 18 में शादी, फिर 19 में दुनिया को अलविदा कह गई थीं दिव्या भारती, रातों-रात बनीं थी स्टार

एक्टिंग

सतीश कौशिक ने न सिर्फ निर्देशन बल्कि एक्टिंग फील्ड में भी अपना करियर आजमाया। वह अभिनय के काफी मंझे हुए खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने 4 दशक लंबे करियर में करीब 100 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया है। इनमें से कई फिल्मों में उन्होंने अपने आइकॉनिक किरदारों को पर्दे पर जीवंत कर दिया था। सतीश के इन किरदारों को ऑडियंस आज भी नहीं भूल पाई हैं। फिर चाहे वह मिस्टर इंडिया में उनका किरदार 'कैलेंडर' हो या फिर 'पप्पू पेजर' की। साजन चले ससुराल में 'मुत्तू स्वामी' के किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।


पर्सनल लाइफ

अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो पर्दे पर सभी को हंसाने वाले सतीश कोशिक की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी थी। साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह एक बेटे के पिता बने थे। लेकिन उनकी खुशियों को नजर तब लगी, जब 1996 में महज 2 साल की उम्र में उनके बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत का सतीश कौशिक और उनकी पत्नी शशि कौशिक को गहरा सदमा लगा था। सालों तक बिना बच्चों के रहे सतीश कौशिक और शशि कौशिक ने सेरोगसी का सहारा लिया। इस दौरान सतीश 56 साल की उम्र में उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ। जिसके बाद दोनों की जिंदगी बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती थी।


निधन

सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ इंडस्ट्री और परिवार बल्कि फैंस को हिला डाला था। 8 मार्च को सतीश कोशिक का 66 साल की आय़ु में निधन हो गया। एक्टर के ऐसे अचानक चले जाने से उनकी बेटी वंशिका और पत्नी शशि कौशिक की मानों जिंदगी ठहर सी गई हो। बता दें कि सतीश कौशिक की मौत की खबर उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने दी थी। बताया गया कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी।

प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट