सैटेलाइट की तस्वीरों में हांगकांग के पास दिखे चीन के बख्तरबंद वाहन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2019

हांगकांग। उपग्रह की तस्वीरों में शेनझेन शहर के एक खेल परिसर में चीन के अर्द्धसैन्य बल पीपुल्स आर्म्ड पुलिस के बख्तरबंद वाहन और अन्य गाड़ियां नजर आयी हैं। इससे हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चीन द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ाने का संकेत मिलता है। सोमवार को माक्सर के वर्ल्डव्यू पर संग्रहित तस्वीरों में शेनझेन बे स्पोर्टस सेंटर में फुटबॉल स्टेडियम के इर्द-गिर्द 500 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई थीं। यह जगह बंदरगाह से कुछ दूरी पर है। पिछले दो महीने से हांगकांग में प्रदर्शन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: हिंसा से हांगकांग पतन के रास्ते पर जाएगा, जहां से वापसी संभव नहीं होगी: कैरी लैम

चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि यह पहले से चल रही कवायद का हिस्सा है और हांगकांग में प्रदर्शन से इसका कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, बीजिंग में केंद्र सरकार ने प्रदर्शन को आतंकवाद का उभार बताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि चीन सरकार हांगकांग से लगी अपनी सीमा की ओर सेना को भेज रही है और हर किसी को संयंमित और सुरक्षित रहना चाहिए।

प्रमुख खबरें

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया

Bangladesh बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ बिजली बिल बकाया, क्या होगी आपूर्ति बंद?