SAT Exam: अंडग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के होता है SAT Exam, यहां देखें सिलेबस और जानें कैसे करें तैयारी

By अनन्या मिश्रा | Oct 05, 2023

अंडग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए सैट टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस एग्जाम के सिलेबस में ज्यादातर वहीं मैटेरियल शामिल होता है। जो छात्रों ने स्कूल लेवल पर पढ़ा होता है। इस एग्जाम में दो तरह की  परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एक सब्जेक्ट लेवल पर होता है और एक जनरल टेस्ट होता है।

 

सब्जेक्ट टेस्ट में एक सब्जेक्ट पर छात्र की पकड़ को परखा जाता है। तो वहीं सैट जनरल टेस्ट कोई भी दे सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस टेस्ट के पूरे एग्जाम सिलेबस के बारे में बताने जा रहे हैं। सैट जनरल टेस्ट आवेदकों के बीच में ज्यादा लोकप्रिय है। साथ ही यह भी जानेंगे कि इस एग्जाम की तैयारी कैसे करें और इसका सिलेबस क्या है। बता दें कि इस एग्जाम में तीन सेक्शन होते हैं, जिसमें पहला पढ़ना-लिखना है और अन्य दो गणित और निबंध होते हैं।

इसे भी पढ़ें: CAT 2023 Preparation Tips: कैट एग्जाम क्रैक करने के लिए अपनाएं ये रणनीति, अच्छे नंबरों से हो जाएंगे पास


रीडिंग टेस्ट

इस सेक्शन में कुल 5 पैसेज होते हैं और करीब इन पैसेज से करीब 50-55 मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाते हैं।

इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए करीब 65 मिनट का समय दिया जाता है। 

जिसमें इतिहास, सामाजिक विज्ञान और साइंस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

वहीं स्टूडेंट्स की जानकारी को पऱखने के लिए टेबल, चार्ट, ग्राफ आदि से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे जाते हैं।

यूएस फाउंडिंग डॉक्यूमेंट्स और ग्रेट ग्लोबल कनवर्जन से जुड़े सवाल भी छात्रों से पूछे जाते हैं। 

इसके साथ ही दो पैसेज साइंस से जुड़े पूछे जाते हैं।

स्टूडेंट्स को यह पैसेज पढ़ने के बाद बोलकर इनके जवाब देने होते हैं।


सैट राइटिंग और लैंगवेज टेस्ट

इस सेक्शन को पूरा करने के लिए 35 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें 4 पैसेज होते हैं और करीब 44 सवाल पूछे जाते हैं।

इस सेक्शन में विज्ञान, इतिहास, कॅरियर और मानविकी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसमें सवालों की संख्या प्रकृति व्याख्यात्मक, तर्क और जानकारी पर आधारित होते हैं।

स्टैंडर्ड इंगलिश की बातचीत वाले पैसेज में भाषा व ग्रामर की गलती सुधारनी होती है।


सैट गणित टेस्ट

इस सेक्शन को सॉल्व करने के लिए छात्रों को 80 मिनट का समय दिया जाता है।

इसमें कुल 58 सवाल होते हैं और कुछ सब सेक्शन के भी सवाल शामिल होते हैं।

इनको सॉल्व करने के लिए 25 मिनट के भाग में कैलकुलेटर के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होती है।

वहीं 55 मिनट के सेशन में कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।


गणित के कई टॉपिक पर पूछे जाते हैं सवाल

गणित के कई टॉपिक जैसे रेखीय समीकरण रेखांकन, कोण, चाप की लंबाई, लिनियर फंक्शन वर्ड प्रोब्लम, गैर रेखीय अभिव्यक्तियों की व्याख्या करना, द्विघात और घातीय शब्द परेशानियों को हल करना, ग्राफ की मुख्य बातें, डेटा निष्कर्ष, वितरण का केंद्र, प्रसार और आकार, रैखिक समीकरणों और रैखिक असमानताओं को हल करना, बहुपद कारक और रेखांकन, यूनिट, परसेंट, जटिल आंकड़े, टेबल डेटा, डेटा संग्रह और निष्कर्ष, राइट ट्रांयगल ज्यामीतिय, वृत्त: समीकरण, गैर-रेखीय समीकरण रेखांकन, रैखिक कार्यों की व्याख्या करना, स्ट्रक्चर इन एक्सप्रेशन, वॉल्यूम वर्ड प्रोब्लम, राइट ट्रायंगल वर्ड प्रोब्लम और प्रमेय आदि शामिल हैं।


सैट निबंध टेस्ट का सिलेबस

यह ऑप्शनल होता है लेकिन बहुत सारी यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए भी इसे मांगा जाता है। अगर आप भी इस सेक्शन में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। 

इस सेक्शन में स्टूडेंट्स को 50 मिनट के अंदर एक पैसेज पर निबंध लिखना होता है।

सैट के अलग-अलग में निबंध भी लिखना होता है। इनमें निबंध लोगों के बड़े समूह को ध्यान में रखकर लिखा जाता है। इसके अलावा किसी बिंदू पर बहस होती है। वहीं छात्रों को अपनी बात को साबित करने के लिए उदाहरण और तर्क देने होते हैं।


सैट एग्जाम की ऐसे करें तैयारी

सैट एग्जाम की तैयारी करने के लिए छात्रों को ग्रामर पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि टेस्ट के ज्यादातर हिस्से में ग्रामर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।


दिमागी कैलकुलेटर को दें मजबूती

इस परीक्षा में एक सेक्शन ऐसा भी होता है। जहां पर आपको कैलकुलेटर की जगह दिमागी कैलकुलेटर की जरूरत होती है। इसलिए अपने दिमागी कैलकुलेटर को मजबूत करने की कोशिश करें।


अपनी कमजोरियों पर दें ध्यान

जिस सेक्शन में आप कमजोर हैं, उस पर ज्यादा ध्यान दें। अपनी कमजोरियों को पहचान कर उस पर ध्यान दें।


बेस्ट स्टडी मैटेरियल 

सैट एग्जाम का स्टडी मैटेरियल को खोजें, आपको मार्केट में इस परीक्षा की तैयारी के लिए कई स्टडी मैटेरियल मिल जाएंगे। लेकिन पहले रिसर्च करें और फिर बेस्ट स्टडी मैटेरियल को खोजें।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया