बाबर आजम की जगह ये खिलाड़ी कप्तान बनने के बड़े दावेदार, सरफराज अहमद ने बताया नाम

By Kusum | Jul 13, 2024

आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बाबर आजम की कप्तान वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी खुश नहीं हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कहा था कि पाकिस्तान टीम में मेजर सर्जरी की जरूरत है। इस कड़ी में चयनकर्ताओं की समिति से वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की छुट्टी कर दी गई। इस पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भी बयान दिया है और बताया है कि उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है। 


सरफराज अहमद ने वनक्रिकेट से बात करते हुए कहा कि, अगर हम सिस्टम को सही रास्ते पर लाना चाहते हैं तो बड़ी सर्जरी की जरूरत है। तीन सदस्यीय चयन समिति होनी चाहिए। वहाब और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त करना ही काफी नहीं होगा। असद शफीक और महोम्मद यूसुफ भी ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। सरफराज ने बाबर आजम के कप्तान के तौर पर रिप्लेसमेंट को लेकर कहा कि मोहम्मद रिजवान कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, क्योंकि उनके अंदर लीडरशिप की क्वालिटी है। वे डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कप्तानी कर रहे हैं। 


सरफराज अहमद ने कहा कि, रिजवान ने केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) को पिछले कुछ समय से भी घरेलू टूर्नामेंटों में जीत दिलाने में मदद करके अपनी कप्तानी की योग्यता साबिक की है, जबकि मुल्तान सुल्तान के कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छा रहा है। वह इस पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। बाबर आजम का आत्मविश्वास कम है और उन्हें इस पद के लिए नहीं चुना जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Karwa Chauth 2024: अच्छे गृहस्थ जीवन और अखंड सौभाग्य का व्रत है करवा चौथ

शाकाहारी लोगों के लिए किसी खजाना से कम नहीं है ब्रोकली, दिल को रखता है स्वस्थ

भगवान हमारे साथ है, कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ रहा, पीएम मोदी को मांगनी चाहिए माफी, सत्येंद्र जैन के बेल पर कुछ इस अंदाज में AAP नेताओं ने दिया रिएक्शन

Prabhasakshi Exclusive: Israel के हथियार हैं तैयार, अब Irani नेतृत्व के बीच मचने वाला है हाहाकार!