लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और पीएम मोदी को लगातार उनके अपने ही आईना दिखा रहे हैं। इस कड़ी में अब एक नया नाम जफर सरेशवाला का भी जुड़ गया है। सरेशवाला कई सालों से नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। सरेशवाला ने एक वेबसाइट में लिखे लेख में कहा है कि बीजेपी की जमीन खिसक रही है। उन्होंने गिरिराज सिंह, साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती और साक्षी महाराज जैसे नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके बयानों की वजह से बीजेपी की गलत छवि सामने आ रही है और मोदी के हाथ से चीजें निकल रही हैं। उनके इस लेख से यह भी निकल कर आ रहा है कि उनके अनुसार मोदी सरकार में मुसलमानों की उपेक्षा हुई है।
यह भी पढ़ें: GST लागू करते समय मोदी सरकार ने नहीं की थी पूरी तैयारी: कांग्रेस
जफर सरेशवाला ने आगे लिखा कि राहुल के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड से बीजेपी को नुकसान हुआ है। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर्फ मुसलमानों को फायदा या नुकसान हुआ है। जफर ने कहा कि जो सभी के लिए हुआ है वही मुसलमानों के लिए भी हुआ है। लेकिन सरेशवाला इस बात पर कायम रहे कि भाजपा के कुछ नेताओं की वजह से यह संदेश जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों की दुश्मन है।