नेहरू को नीचा दिखाने के लिए नहीं बनाई गई है सरदार पटेल की प्रतिमा : मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

अमरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ‘‘नीचा दिखाने’’ के लिए नहीं बनाई गई है। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि हालांकि कांग्रेस कहती है कि पटेल उनके नेता हैं, लेकिन पार्टी का कोई नेता अभी तक प्रतिमा देखने नहीं आया। मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘‘जब आप गूगल पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा खोजते हैं, तब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और गुजरात का नाम सामने आने पर क्या आपको गर्व महसूस नहीं होता?’’ मोदी ने अधिकतर भाषण गुजराती में दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पंडित नेहरू को नीचा दिखाने के लिए सरदार पटेल की प्रतिमा नहीं बनवाई। पटेल का कद इतना ऊंचा है कि आपको दूसरों को उनसे छोटा दिखाने के लिए मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है।’’मोदी ने नर्मदा नदी पर साधु बेट द्वीप में सरदार पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का पिछले साल 31 अक्टूबर को अनावरण किया था। 2,389 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। 

इसे भी पढ़ें: पाक पीएम को फोन उठाने के लिए हमसे अनुरोध करना पड़ा: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के केवल ‘‘ढाई’’ जिलों तक सीमित कर दिया है और देश के किसी अन्य हिस्से में पिछले पांच साल में कोई बम विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने कश्मीर मामला अभी तक नहीं सुलझ पाने के लिए कांग्रेस नीत सरकारों की नीतियों को दोषी ठहराया। मोदी ने कहा, ‘‘पहले नियमित अंतराल पर बम विस्फोट होते थे, भले ही वह पुणे हो, अहमदाबाद हो, हैदराबाद हो, काशी हो या जम्मू हो, लेकिन क्या आपने पिछले पांच वर्षों में एक भी विस्फोट के बारे में सुना? क्या आपको नहीं लगता कि यह देश की सेवा है? क्या आप अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे?’’

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आरोप, कांग्रेस की एकमात्र मंशा लोगों को बांटना

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद जम्मू-कश्मीर के केवल ढाई जिलों तक सीमित रह गया है। उस राज्य के भी अन्य हिस्सों में कोई समस्या नहीं है। कश्मीर में हालिया पंचायत चुनावों में करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई।’’ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह जानना चाहता कि 2008 में जब वह सत्ता में थी, उस समय हुए मुंबई आतंकवादी हमले के बाद उसने क्या किया। उन्होंने पुलवामा हमले के बाद बालाकोट हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वे (पाकिस्तान) भूल गए कि यह मोदी है... आपने पाकिस्तान को पहली बार रोते देखा होगा। वे मोदी से फोन उठाने की अपील कर रहे थे...हमने पाकिस्तान को इस स्थिति में डाला।’’ बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत से संपर्क साधने की कोशिश संबंधी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर मोदी ने कहा कि नेता को ‘‘फोन उठाने के लिए हमसे सार्वजनिक रूप से अनुरोध करना पड़ा’’।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ