संजय तिवारी ने Vicky Vidya Ka Woh Wala Video फिल्म के मेकर्स पर लगाया कॉन्सेप्ट कॉपी का आरोप! पेश किए सबूत

By Newshelpline | Sep 30, 2024

फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" अपने रिलीज से पहले सुर्खियों में बनी हुई है और इसके पीछे की वजह कॉन्सेप्ट कॉपी है। जी हां! फिल्म कॉन्सेप्ट कॉपी करने के आरोपों से घिरती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, प्रोड्यूसर संजय तिवारी जो पिछले 20 सालों से मीडिया में एक वाज़ेह ताकत रखते हैं, ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर देखकर पाया कि इसका कॉन्सेप्ट उनके पुराने रजिस्टर्ड आइडिया से मिलता है। इस बात ने उनको फिल्म मेकर्स के खिलाफ एक बोल्ड स्टैंड लेने के लिए मजबूर कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | मालती के साथ मजा लेती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, 26 साल बाद फिर दिखा राहुल और टीना का रोमांस


मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, संजय तिवारी ने राज शांडिल्य के खिलाफ ठोस सबूत रखा। साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो उनके 2015 में रजिस्टर्ड कॉन्सेप्ट की कॉपी है। इसपर एक्शन लेते हुए 21 सितंबर 2024 को, तिवारी के वकील, शशांक, ने शांडिल्य, बालाजी टेलीफिल्म्स, और टी-सीरीज़ को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें ओरिजनल आइडियाज को सुरक्षित रखने की ज़रूरत पर जोर दिया गया है, एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां अक्सर आइडिया कॉपी होते हैं। 


इसपर बात करते हुए समय तिवारी ने कहा है, “27 सितंबर को हमें नाइक नाइक एंड कंपनी से एक नोटिस मिला, जो टी-सीरीज़ की तरफ से भेजा गया था, जिसमें उन्होंने क्लेम किया है कि उन्होंने अपने कॉन्सेप्ट को 27 अक्टूबर 2015 को रजिस्टर किया था। लेकिन हमारा कॉन्सेप्ट 28 अगस्त 2015 को रजिस्टर हुआ था, जो उनके से दो महीने पहले का है।” उन्होंने मीडिया को दस्तावेज दिखाए जिनसे साफ तौर से साबित हो गया है कि उनका कॉन्सेप्ट पहले ही रजिस्टर हो चुका था, जिससे उनका दावा और भी ज्यादा मजबूत हो गया है।


संजय तिवारी ने जोर देकर आगे कहा, “मेरी चिंता सिर्फ मेरे कॉन्सेप्ट के बारे में नहीं है; यह उन सभी क्रिएटर्स के बारे में है जो बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों द्वारा कंट्रोल किए जाने वाली इंडस्ट्री में अपनी बात कहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा, “एक आइडिया किसी भी फिल्म की बुनियाद होती है। जबकी कहानियाँ बदल सकती हैं, लेकिन कोर कॉन्सेप्ट का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने हमारा आइडिया लिया और उससे एक 'ताजमहल' बना दिया, जो बस गलत है।”


संजय तिवारी ने स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, जिसके 65,000 मेंबर्स हैं, की भी उनकी धीमी कार्यप्रणाली के लिए आलोचना की। उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा, “हम डिजिटल युग में रह रहे हैं, और ऐसी ऑर्गेनाइजेशन की धीरे-धीरे चलने की आदत असली क्रिएटर्स की मदद नहीं करती। राइटर्स अक्सर अपने आइडियाज चुराने के बाद कम पेमेंट लेने पर मजबूर होते हैं, और टी-सीरीज़ और बालाजी जैसी बड़ी कंपनियों से बदला लेने का डर उन्हें बोलने से रोकता है।”


समय तिवारी ने दूसरे राइटर्स से एक्शन लेने की अपील की, चाहे वो शिकायतें दर्ज करने के जरिए हो, या एक दूसरे का साथ देने के लिए कानूनी लड़ाई में शामिल हो। उन्होंने कहा, “इन मुद्दों को मीडिया कवरेज के जरिए सामने लाना काफी मायने रख सकता है और इससे मायने रखने वाले बदलाव हो सकते हैं।” वह आगे कहते हैं, “अपनी लड़ाई को पब्लिक करके, मैं उम्मीद करता हूं कि दूसरे राइटर्स अपने हक के लिए खड़े होने के लिए इंस्पायर हो, और ऐसा कल्चर बनाएं जहां ओरिजिनिलिटी की कदर की जाए और उसकी रक्षा की जाए।”

 

इसे भी पढ़ें: प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकारी नियमन ही एकमात्र समाधान है: अनन्या पाडे


संजय तिवारी की लड़ाई सिर्फ अपने फायदे के लिए नहीं है; यह इंडस्ट्री द्वारा ओरिजनल आइडियाज को संभालने के तरीके में बदलाव लाने की एक बड़ी मांग है। इसपर बात करते हुए वह कहते हैं, “नए राइटर्स को एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए, बिल्कुल वैसे ही जैसे मशहूर सलीम-जावेद की जोड़ी ने अपने काम के लिए लिया था।” एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां बड़े प्रोडक्शन हाउस का दबदबा है, वहां संजय तिवारी की राज शांडिल्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, जो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में उनके आइडिया को कॉपी करने के लिए है, असल में हर छोटे राइटर के लिए न्याय और मान्यता की एक मजबूत मांग है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास