Sanjay Singh की गिरफ्तारी भाजपा की हताशा का नतीजा है: Kejriwal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हताशा का नतीजा है।

आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल, सोमनाथ भारती, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय सहित पार्टी कई अन्य नेता उनके आवास पहुंचे।

केजरीवाल ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि ईमानदारी का रास्ता कठिन होता है। यदि हम उनकी तरह बेईमान हो जाएं तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। हम कट्टर ईमानदार हैं और इसीलिए ये समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

केजरीवाल ने कहा, उनकी सबसे बड़ी चिढ़ यह है कि वे ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट हैं और हमारी ईमानदारी का उनके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने यह कहकर हमें बदनाम करने की कोशिश की कि केजरीवाल बस घोटाले, बिजली घोटले, पानी घोटाले में शामिल हैं।’’

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के तहत 1,000 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन गलत तरीके से अर्जित संपत्ति का एक पैसा भी नहीं मिला है।

केजरीवाल ने कहा, उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो मोदीजी के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाते हैं। वह (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) पूरी तरह से भ्रष्ट हैं। मुझे लगता है कि वह स्वतंत्र भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में जब उनकी सरकार सत्ता में नहीं होगी, तब उनका भ्रष्टाचार सामने आएगा। संजय सिंह इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मजबूत आवाज हैं। सिंह के राज्यसभा से निलंबन के तरीके को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके (संजय सिंह) पिता ने मुझे बताया कि उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। चुनाव आ रहे हैं और वे ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन के बाद से ही उससे परेशान हैं।’’

‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के पक्ष में और तानाशाही रवैये के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन स्थल पर आने का आग्रह भी किया।

प्रमुख खबरें

ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर मिला लोहे का खंभा, रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास घटना

IND vs BAN 1st Test Day1: पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 339 रन, अश्विन ने जड़ा शतक

Jammu-Kashmir Elections: BJP का बड़ा आरोप, Congress-NC गठबंधन का नेतृत्व कर रहा पाकिस्तान

Pooja Khedkar की बढ़ी मुश्किलें, HC ने UPSC के झूठी गवाही के दावे पर जारी किया नोटिस