संजय राउत बोले, शरद पवार को संप्रग का नेतृत्व करना चाहिए

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2021

संजय राउत बोले, शरद पवार को संप्रग का नेतृत्व करना चाहिए
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिए। राउत ने नासिक में संवाददाताओं से कहा कि समय की मांग है कि संयुक्त प्रगितशील गठबंधन को मजबूत किया जाए ताकि वह भाजपा के मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने (संप्रग अध्यक्ष के रूप में) जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह संभाला। उनकी अभी तबीयत ठीक नहीं है और राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं...पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनना चाहिए। यदि संप्रग मजबूत बनकर उभरता है तो कांग्रेस को भी लाभ होगा।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 10वीं- 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी


महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस एवं राकांपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है, लेकिन वह कांग्रेस नीत संप्रग में शामिल नहीं है। शिवसेना के मुखपत्र सामना ने हाल में यह संपादकीय छाप कर राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे थी कि यदि पवार संप्रग प्रमुख बनते हैं तो इससे गठबंधन को लाभ मिलेगा। अखबार ने कहा था कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए शिवसेना और अकाली दल जैसी पार्टियों को संप्रग में शामिल होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए BSF जवान को सीमा चौकी से ले जाया गया, रिहाई के प्रयास जारी, परिवार कर रहा इंतजार

पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए BSF जवान को सीमा चौकी से ले जाया गया, रिहाई के प्रयास जारी, परिवार कर रहा इंतजार

पहलगाम हमले के बाद BCCI का बड़ा कदम, पाकिस्तान मैचों को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा : रिपोर्ट

Bharat Milap: श्रीराम और भरत के मिलाप का साक्षी है चित्रकूट का यह मंदिर, शिला पर आज भी मौजूद हैं पैरों के निशान

Sikkim Massive Landslides | सिक्किम में भारी भूस्खलन, भारी बारिश के कारण करीब 1000 पर्यटक फंसे, यात्रा परमिट निलंबित