पहलगाम हमले के बाद BCCI का बड़ा कदम, पाकिस्तान मैचों को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा : रिपोर्ट

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 25, 2025

पहलगाम हमले के बाद BCCI का बड़ा कदम, पाकिस्तान मैचों को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा : रिपोर्ट

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को घातक आतंकवादी हमला हुआ है, जिसमें 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कई कड़े कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाए है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखकर एक बड़ा कदम उठाया है। आईसीसी को लिखे इस पत्र में बीसीसीआई ने आग्रह किया है कि वे आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखें।

 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला खेलना नहीं चाहता है। कम से कम आईसीसी के टूर्नामेंट में बीसीसीआई भारत-पाक के बीच कोई मुकाबला नहीं चाहता है। वैसे आईसीसी का अगला टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान ने आठ टीमों के टूर्नामेंट में जगह बना ली है, जहां प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन प्रारूप में अन्य सभी प्रतिभागियों के खिलाफ खेलेगी। पूर्व-निर्धारित व्यवस्था के अनुसार, पाकिस्तान भारत में अपना कोई भी मैच नहीं खेलेगा, तथा मेजबान देश ने अभी तक तटस्थ स्थल पर निर्णय नहीं लिया है। इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की थी कि बीसीसीआई भारत सरकार के फैसले का ही पालन करेगा। मगर रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने वेबसाइट को बताया कि यह घटनाक्रम उनके लिए नई बात है।

 

एशिया कप के बारे में

पुरुष क्रिकेट का अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2026 में होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी और मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई के लिए तत्काल चिंता एशिया कप है, जो सितंबर में भारत की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। 

 

हालांकि, वेबसाइट पर ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप के मीडिया अधिकार बेच दिए हैं - जिसकी कीमत चार संस्करणों के लिए 170 मिलियन डॉलर है - यह इस अनौपचारिक समझौते पर आधारित है कि प्रत्येक संस्करण में कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मैच होंगे, और यदि दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती हैं तो तीसरे मैच की भी संभावना है। मीडिया अधिकार सौदा फ्रंट-या बैक-लोडेड की तुलना में मध्यम-भारी है, जिसका अर्थ है कि 2025 संस्करण की लागत 42.5 मिलियन डॉलर के औसत मूल्य के बजाय लगभग 38 मिलियन डॉलर होगी।"

 

2023 में आयोजित महाद्वीपीय टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में, भारत और पाकिस्तान दो बार एक-दूसरे से भिड़े थे - एक बार ग्रुप चरण में और एक बार सुपर फोर में। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में असफल रहा। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट जीता।

 

रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया कि हालांकि एशिया कप का ड्रा मई में घोषित होने की उम्मीद है, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद को ड्रा और स्थल दोनों के लिए अपने विकल्पों पर विचार करने में समय लग सकता है। इसमें कहा गया है, "आम धारणा यह है कि कोई भी अंतिम निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बढ़ने या घटने पर निर्भर करेगा।"

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: युद्ध के मैदान में आने की हिम्मत नहीं इसलिए दुष्प्रचार युद्ध में उतरा पाकिस्तान, मगर भारत यहां भी कर रहा तीखा पलटवार

‘आपरेशन सिंदूर’ एक सार्थक पहल और सख्त सन्देश

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय वीरों की पाक को दो टूक छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, घर में घुसकर मारेंगे

मृत गैंगस्टर साव की मां ने मुठभेड़ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया