पेगासस मामला: नीतीश के बयान पर संजय राउत बोले- वह सरकार के साथ लेकिन उनकी आत्मा हमारे साथ

By अंकित सिंह | Aug 03, 2021

पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से जांच की मांग कर रहा है। इसी मामले को लेकर संसद में हंगामा जारी है। संसद का दोनों सदन नहीं चल पा रहा है। पेगासस जासूसी मामले को लेकर देश की राजनीति भी गर्म है। सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इन सबके बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर दी हैं। इसके बाद से उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। नीतीश कुमार के बयान को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय रावत ने कहा कि मैं नितीश कुमार का आभारी हूं। वह हमेशा एक आदर्श नेता रहे हैं। आज वह सरकार के साथ है लेकिन उनकी आत्मा हमारे साथ है। यह मुझे पता है अगर वह कहते हैं कि पेगासस मुद्दे की जांच होनी चाहिए तो उन्होंने वही बोला है जो विपक्ष कह रहा है। मोदी जी को कम से कम अब सुन लेनी चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार लद्दाख में बटालिक और आर्यन घाटी के गाँवों को होगी बिजली आपूर्ति


आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने पेगासस मुद्दे को लेकर कहा था कि संसद में पेगासस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पर जांच होनी चाहिए। नीतीश ने कहा, वास्तव में जांच होनी चाहिए। हम इतने दिनों से टेलीफोन टैपिंग के बारे में सुन रहे हैं, इस मामले पर (संसद में) चर्चा होनी चाहिए। लोग (विपक्ष) इतने दिनों से (बातचीत के लिए) दोहरा रहे हैं, यह किया जाना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी