By अंकित सिंह | Aug 03, 2021
पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से जांच की मांग कर रहा है। इसी मामले को लेकर संसद में हंगामा जारी है। संसद का दोनों सदन नहीं चल पा रहा है। पेगासस जासूसी मामले को लेकर देश की राजनीति भी गर्म है। सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इन सबके बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर दी हैं। इसके बाद से उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने पेगासस मुद्दे को लेकर कहा था कि संसद में पेगासस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पर जांच होनी चाहिए। नीतीश ने कहा, वास्तव में जांच होनी चाहिए। हम इतने दिनों से टेलीफोन टैपिंग के बारे में सुन रहे हैं, इस मामले पर (संसद में) चर्चा होनी चाहिए। लोग (विपक्ष) इतने दिनों से (बातचीत के लिए) दोहरा रहे हैं, यह किया जाना चाहिए।