प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए Uddhav Thackeray को स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजने पर नाराज हुए Sanjay Raut

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

मुंबई। शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सोमवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजा गया है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने ठाकरे परिवार के साथ किये गये इस व्यवहार को लेकर सरकार पर निशाना साधा। महाराष्ट्र के मंत्री और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के नेता उदय सामंत ने कहा कि निमंत्रण जल्द से जल्द पहुंचे-- यह सुनिश्चित करने के लिए स्पीड पोस्ट किया जाता है और इसलिए ऐसा किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: ISRO ने अंतरिक्ष से ली भगवान श्रीराम मंदिर की फोटो, ऐसा दिखता है अयोध्या


राउत ने स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, आप भगवान राम की पूजा करते हैं और रावण की तरह शासन करते हैं। भगवान राम आपको श्राप देंगे। सभी फिल्मी सितारों को निमंत्रण दिया गया लेकिन जो परिवार आंदोलन से निकटता से जुड़ा हुआ है उससे इस तरह का व्यवहार किया गया। उद्धव ठाकरे सोमवार से नासिक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स