By Kusum | Mar 15, 2025
आज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी वाइफ संजना गणेशन संग शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। इस दौरान पत्नी संजना ने बुमराह के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया है। दरअसल, संजना गणेशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया है कि वह अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग, 'तू ही तो है'का लिरिक्स शेयर किया है। जिसमें सॉन्ग की 4 लाइनें लिखा हैं।
संजना गणेशन ने कैप्शन में लिखा है- तू ही तो ही दिल धड़कता है, तू ना तो घर नहीं लगता, तू है तो डर नहीं लगता, हैप्पी-4... अब सोशल मीडिया पर संजना गणेशन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने साल पहले गोवा में संजना के साथ शादी की थी। इसके बाद 4 सितंबर 2023 को संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया। दरअसल, जसप्रीत बुमराह भले ही ऑफ द फील्ड रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हों, लेकिन ये तेज गेंदबाज लंबे समय से मैदान से दूर हैं । पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। बहरहाल, जसप्रीत बुमराह की कमबैक पर लगातार कयास लगा रहे हैं।