सानिल शेट्टी ने विश्व में 22वें नंबर के कादरी को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

नयी दिल्ली। भारत के सानिल शेट्टी ने सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) में विश्व के 22 वें नंबर अरुणा कादरी को हराकर उलटफेर किया। फाल्कन्स टीटीसी के शेट्टी वारियर्स टीटीसी अपने प्रतिद्वंद्वी कादरी से विश्व रैंकिंग में 88 स्थान नीचे हैं लेकिन उन्होंने तीसरे गेम में 7-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करके यह मुकाबला 2-1 से जीता। 

त्यागराज स्टेडियम में दिन का पहला महिला एकल मुकाबला वारियर्स की पूजा तथा फाल्कंस की स्वीडिश खिलाड़ी मातिल्दा एकहोम के बीच हुआ। इसे मातिल्दा ने 3-0 से अपने नाम किया। इसके बाद सानिल ने सत्र की पहली जीत दर्ज की। बाद में उन्होंने बर्नाडेटे जोस के साथ मिलकर अचंता शरत कमल और सोफिया पोलचनोवा को 3-0 (11-4, 11-7, 11-9) से हराया। उनकी दो जीत से फाल्कन्स ने वारियर्स पर 8-1 से बढ़त बनायी।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार