संगीत सोम ने कहा- मेरे में जयचंद जैसे संस्कार नही

By अजय कुमार | Jun 12, 2024

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने संगीत सोम पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाया था। बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने बालियान के तमाम आरोपों का खंडन करते हुए उन पर पटलवार किया है। सोम ने कहा कि वह इतने ताकतवार नेता नहीं है। कि घर बैठे किसी को हरवा दें। मुझे माता-पिता ने ऐसे संस्कार नहीं दिए कि मैं जयचंद बनूं।

इसे भी पढ़ें: 2027 के लिए सपा के पीडीए के खिलाफ भाजपा अलर्ट मोड में

अपने आवास पर सोम ने 11 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भले बालियान उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताकर इशारों में पार्टी का शिखंडी और विभीषण कह रहे हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने इस प्रकार के संस्कार नहीं दिए कि वह किसी शिखंडी विभीषण कहें। उन्होंने कहा कि बालियान अगर सरधना विधानसभा क्षेत्र में उन पर चुनाव हरवाने का आरोप लगा रहे हैं तो बालियान खुद जवाब दे कि बुढ़ाना के जिस सोरम गांव में बालियान का घर माना जाता है, वहां वह क्यों हारे? संगीत सोम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेस नोट बांटा गया, जिसमें बालियान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे। सोम ने कहा कि यह प्रेस नोट उन्होंने नहीं बटवाया है। किसने बंटवाया है, इसका पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा